लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है : नरेन्द्र सिंह

वार्ड 36 में हुआ पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का भव्य स्वागत

भिण्ड, 20 जून। पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का सोमवार को शहर के वार्ड क्र.36 में उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कुशवाह ने कहा कि जिन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, उनमें प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है।
पूर्व विधायक कुशवाह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख बहनों को स्वीकृति पत्र देने का ऐतिहासिक अभियान अपने हाथ में लिया है। इन सभी बहनों के खातों में 10 तारीख से एक हजार रुपए प्रति माह डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हमारा प्रयास है कि सभी बहनों को इस योजना का लाभ मिले। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक बहिनों को योजना का लाभ दिलाने का आह्वान किया है।