मुख्यमंत्री के नाम मेहगांव एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 12 जून। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष भरत भाई पटेल के निर्देशानुसार जिला इकाई भिण्ड ने मेहगांव ब्लॉक में शा. कन्या उमावि मेहगांव से बिशाल रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, विगत वर्षों में दिवंगत हुए अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल करते हुए शीघ्र नियुक्ति की जाए, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए, पदोन्नति का लाभ दिया जाए, नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग को नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित किया जाए, अध्यापक शिक्षक संवर्ग को नि:शुल्क कैश लैस, चिकित्सा सुविधा लागू की जाए। मांगे पूरी न होने की स्थिति में संयुक्त मोर्चा द्वारा भोपाल में प्रदेशव्यापी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सर्व सहमति से फैसला लिया गया कि इस बार समस्त कर्मचारी वर्ग पुरानी पेंशन के लिए ही मतदान करेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया, प्रांतीय संगठन मंत्री प्रमिला गुर्जर, ब्लॉक प्रभारी देवेन्द्र कौशल, गोहद कार्यकारी अध्यक्ष रामशंकर सिंह राजपूत, रणविजय, भूपेन्द्र भिलबार, हृदेश नागर, उदय सिंह कौशल, हरीचन्द्र दांतरे, गीता चौहान, जयसिंह चौहान अमायन, कुसमकांत पाराशर, संतोषी तोमर, उपेन्द्र भदौरिया, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, कृष्णवीर, रामसिंह दोहरे, हलधर गुणाकेश, राजनारायण मिश्रा, धीरसिंह, रमाशंकर धाकरे, हरिप्रसाद दैपुरिया, मुकेश सिकरवार, गगन भदौरिया, संजीता भगत, धीरसिंह, ब्रजेश नरवरिया, सुरेन्द्र इंदौरिया, राजेश सरैया, अमर सिंह मित्तल, पिंकी जैन, जितेन्द्र चोहन, गोविन्द यादव, अवधेश तोमर, आलोक शर्मा सहित रौन, गोहद आदि ब्लॉकों के शिक्षक उपस्थित रहे।