जोश मेडिकल एसोसिएशन द्वारा गोरमी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
भिण्ड, 11 जून। गायत्री पीठ के तत्वाधान में जोश मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दमा रोग, गठिया बात, रक्तचाप, शुगर, नेत्र एवं दंत रोगों का परीक्षण किया गया। शिविर 500 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य शिविर के मुख्य आयोजन कर्ता एवं जोश नर्सिंग होम के चेयरमैन मुकेश नरवरिया ने कहा कि स्वास्थ्य का प्रमुख उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना है। उन्होंने बताया कि वैसे तो यहां पर विभिन्न रोगों से संबंधित परीक्षण किया गया, किंतु उसमें सबसे बड़ा जो हमारे लिए चैलेंजिंग केस यह है कि एक व्यक्ति के जन्म से ही एक नेत्र नहीं है, लेकिन हम संभवत: कोशिश करेंगे कि वह व्यक्ति भी देख सकेगा।
इस दौरान शा. अस्पताल गोरमी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारद्वाज ने संबंधित लोगों को सलाह दी कि समय गर्मी का मौसम चल रहा है, इस गर्मी से अपने आपको बचा कर रखें, दोपहर के समय घर से बाहर ना निकलें, यदि जाना आवश्यक हो तो अपने मुंह एवं कान को अच्छी तरीके से बांधकर जाएं, अधिक से अधिक पानी पिएं। शीतल पेय पदार्थ जैसे दही की लस्सी, गन्ने का जूस एवं मौसमी फल तथा आम का पना अधिक पिएंं।
गर्भवती महिलाओं का गर्भ महोत्सव आयोजित
गायत्री ज्ञानपीठ एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम नरवरिया ने यहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार करवाया, तदुपरांत उनकी गोद भराई कार्यक्रम हुआ। जिसमें साड़ी, श्रीफल एवं मखाने, नारियल से गोद भरी गई।
पत्रकारों एवं डॉक्टरों का हुआ सम्मान
स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण करने आए डॉक्टरों का सम्मान गायत्री ज्ञानपीठ द्वारा किया गया। साथ ही यहां उपस्थित पत्रकारों का भी श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में एमएस एमसीएच प्लास्टिक सर्जन डॉ. मुकेश सिंह नरवरिया, एमबीबीएस डीएनएओ डॉ. नीलम नरवरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी डॉ. रामवीर वर्मा, टीवी चेस्ट सांस एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश नरवरिया, वरिष्ठ मुख्य एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. भवना शर्मा मौजूद रहे।