भिण्ड, 06 जून। एनएसयूआई की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को चौथे दिन ग्राम बाराकलां पहुंची। इस अवसर पर यात्र का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी ने गांव में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर सचिन द्विवेदी ने कांग्रेस की नीति और रीति से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मप्र में 15 महीने की कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ किया था एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली माफ व 200 यूनिट हाफ, 1500 रुपऐ नारी सम्मान योजना, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर का लाभ दिया जाएगा। कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस सरकार बनते ही युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त किया जाएगा। अवसर पर कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सूरजपाल सिंह राजावत, नयन सिंह राजावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।