विहिप एवं बजंरग दल के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, नगर अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

भिण्ड, 06 जून। दबोह नगर के पतारा बाग हनुमान मन्दिर परिसर में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों तथा संगठन सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या जैसे विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक में दबोह, आलमपुर नगर अध्यक्षों के नामों पर भी विस्तृत रायसुमारी की गई। इसके उपरांत दबोह नगर अध्यक्ष कन्हैया धोलिया तथा आलमपुर से सत्यवीर निशु पटेल को नए जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में विशेष रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भोले, प्रखण्ड मंत्री कृष्णकांत कौरव, प्रखण्ड सह मंत्री प्रतीक शर्मा, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक राहुल भट्ट उपस्थित रहे। साथ ही अन्य संगठनों के सदस्यों में डॉ. प्रीतम सिंह कौरव, श्यामू चनसोलिया, गोलू सविता, रितिक सैन आदि लोग उपस्थित रहे।