अटेर रोड पर लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ, 100 छात्र एक साथ बैठकर कर सकेंगे पढ़ाई

भिण्ड, 06 जून। किसी ने शायद सच ही कहा है कि अगर किसी व्यक्ति या समाज को आगे बढ़ाना है तो उसे भोजन देने के बजाए शिक्षा दें, इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए आकाश शर्मा, अनुज शर्मा ने अटेर रोड पर लाइब्रेरी क्रांति की शुरुआत की है।
अनुज शर्मा ने बताया कि हमने भी एसएससी परीक्षा की तैयारी की है और उनको भिण्ड शहर से पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ा था। लेकिन अब भिण्ड के युवाओं को दिल्ली या अन्य शहर पढ़ाई के लिए जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैंने भिण्ड में ही स्मार्ट लाइब्रेरी की शुरुआत की है। इस दौरान अजीत बघेल, रूपेन्द्र कुशवाह, विकाश राठौर, विशाल बघेल, प्रभात लोहिया, विपिन भदौरिया, शिवानी तोमर, अंजली भदौरिया सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।