विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर पुलिस कर्मियों का परीक्षण

भिण्ड, 18 मई। विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर मेडीकल ऑफीसर दबोह डॉ. सोनू शर्मा ने दबोह थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को अपनी दिनचर्या में बदलाव के साथ खाने पीने में भी सावधानी रखने के सुझाव दिए। साथ ही समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह भी दी।
इस मौके पर डॉ. सोनू शर्मा ने कहा कि पुलिस हमेशा देशभक्ति और जनसेवा के लिए कार्य करती है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी दिन रात लगे रहते हैं। मगर वह समय पर अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख पाते हैं। उन्होने कहा कि कोरोना काल मे भी पुलिस कर्मियों ने बिना डरे बहुत अच्छी भूमिका निभाई है। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र उचाडिय़ा, प्रधान आरक्षक आकाश केन, लाखन जाटव, आरक्षक राजू यादव, गिर्राज आदि कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।