प्रकृति से प्यार करोगे तो प्रकृति आपको चकाचौंध कर देगी : कर्नल

एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण के बचाव के लिए दिलाई शपथ

भिण्ड, 18 मई। मिशन लाइफ अभियान 2023 के तहत 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिण्ड ने एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कमाडिंग आफीसर कर्नल जगदीश राव ने एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण के बचाव के लिए शपथ दिलाई और पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी दैनिक जीवन शैली में महत्वपूर्ण संकल्प लिया।
दौरान कैडिटों को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी ने बताया कि प्रकृति को बचाएंगे तभी हम जीवित रह पाएगे। प्रकृति ही हमारी जिंदगी को सुंदर और स्वस्थ बनाती है, यदि आप प्रकृति की सुंदरता से प्यार करते है, तो प्रकृति अपनी लुभावनी भव्यता से आपको चकाचौंध कर देगी। इस मौके पर उन्होंने प्रत्येक कैडिट से एक पौधा लगाने, पौलीथिन का स्तेमाल न करने, साइकिल तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का स्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा कमांडिंग आफीसर ने ऊर्जा बचाने, पानी बचाने, टिकाऊ खाद्य प्रणालियों को अपनाने और पर्यावरण की रक्षा करने की तत्काल आवश्यकता और एक ग्रीन व ससटेनेबल डब्लपमेंट पर जोर देने को कहा को फैलाना। कमान अधिकारी ने बताया कि हमारा लक्ष्य मिशन लाइफ कंसेप्ट और अपने पर्यावरण को खराब होने से बचाना है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लास्गो में सीओपी 26 के दौरान मिशन लाइफ अभियान की घोषणा की थी, इसके उपरांत उपस्थिति कैडिटों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जैन डिग्री कॉलेज, शा. उमावि क्र.एक, एमजेएस कालेज एवं मेहगांव कॉलेज के 150 केडिट के साथ 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिण्ड के कर्नल सुमित पंत, सूवेदार मेजर सुनील कुमार और समस्त पीआई स्टाफ मौजूद रहे।