जन अभियान परिषद और नवांकुर संस्था गंगाधर लोक कल्याण समिति की साझा कार्यक्रम
भिण्ड, 05 सितम्बर। समाजसेवी एवं शिक्षक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस कार्यक्रम में जिन शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय पहल है। यह बात डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में नवांकुर संस्था गंगाधर लोक कल्याण समिति के सौजन्य और जन अभियान परिषद रौन के समन्वय से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कही। कार्यक्रम का संचालन प्रेम नारायण बरुआ और आभार हरीबाबू निराला ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आप सब से यह जानकारी साझा करता हूं कि स्व. श्याम बिहारी शर्मा शिक्षक थे और वे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखते थे। उनके द्वारा समाज के हर वर्ग को को ध्यान में रखते हुए कार्य किए गए। वह केवल भिण्ड में ही नहीं बल्कि प्रदेश में समाज कार्यों के लिए जाने जाते थे। चाहे प्याऊ लगवाने की बात हो या अन्य सामाजिक गतिविधि में वे संजीदगी के साथ लग जाते थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा जयप्रकाश शर्मा ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन 40 वर्षों तक शिक्षक रहे और उन्हीं के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्राचार्य अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा एक श्रेष्ठ शिक्षक को विद्यालय और विद्यार्थियों को अपना समझ कर व्यवहार करना चाहिए, तभी वह श्रेष्ठ शिक्षक की श्रेणी में गिना जा सकेगा।
कार्यक्रम में श्रीमती सरला कुशवाह, श्रीमती मीरा कुशवाहा, बीपी त्यागी, बृजेन्द्र पाल सिंह, नरेश प्रसाद त्यागी, महादेव सिंह चौहान, वीरसिंह बघेल, जयलाल सिंह कुशवाह आदि शिक्षकों को तिलक लगाकर श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर के अवधेश सिंह बघेल मंडल अध्यक्ष, जयेश सिंह कुशवाह, आशवेन्द्र सिंह राजू, जयकरण सिंह, लाखन सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, फक्कड़ राठौर, मिथिलेश चौहान, दीपक कुशवाह, गौरव झा सहित आधा सैकड़ा से अधिक सम्मानीय लोग उपस्थित रहे।







