भिण्ड, 05 सितम्बर। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने सर्किट हाउस भिण्ड पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से जिले में टीकाकरण की प्रगति, स्थिति एवं व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
एससी/एसटी छात्रवृत्ति के संबंध में बैठक आज
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के संबंध में बैठक का आयोजन छह सितंबर को दोपहर एक बजे कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में समस्त प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी शासकीय महाविद्यालय एवं अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्यों से प्रस्तावों के साथ नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।







