मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करूंगा : भास्कर पुरोहित
मेहगांव में नवीन कांग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारंभ
भिण्ड, 05 अप्रैल। मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा बीते दिनों मेहगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किए गए भास्कर पुरोहित ने बुधवार को मंगलम गार्डन मेहगांव में कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में अभिमान का कहीं कोई स्थान नहीं होता। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा को नेहरू जी ने अपनाया, इन्दिरा गांधी सहित सभी कांग्रेसी नेताओं ने समाजवादी विचारधारा को सतत जीवंत बनाए रखा, किसी के साथ यदि अन्याय होता है तो संगठन को एकराय होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, जो कि समाज और देशहित की श्रेणी में आता है, इस समय न्यायपालिका निर्णय देती है, उसका नाम पाने के उद्देश्य हो तो न्याय उचित नहीं होगा, जब सांसद, मंत्री, विधायक निरंकुश हो जाएं, तब न्याय पाना आम आदमी के लिए मुश्किल हो जाता है।
चौधरी ने कहा कि कार्यपालिका का यह उद्देश्य है कि सभी उचित सलाह दें। एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय में न्याय प्रक्रिया आज पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, चाहे न्यायपालिका हो या कार्यपालिका, सब कुछ ठीक-ठाक तो नहीं है और आज हर गांव तक का आम आदमी भी यह कहने को मजबूर है कि देश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि नेता और संगठन जब तक गांव-गांव नहीं पहुंचेगा कांग्रेस को मजबूती नहीं दिलाई जा सकती।
नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भास्कर पुरोहित ने कहा कि मैं कांग्रेस की नीति-रीति को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाकर मजबूती दिलाने का काम करूंगा। कांग्रेसी जनों को एक बार पुन: जागृत कर कांग्रेस के लिए काम करने हेतु प्रेरित करूंगा और एक बार उन्हें कांग्रेस को मेहगांव में मजबूती से खड़ा कर दिखाने का काम करूंगा। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष अजमेर सिंह गुर्जर, जबर सिंह कुशवाह, प्रदीप मुद्गल, बृजेश मौर्य, प्रमोद शुक्ला, आशु खान, बल्लू यादव, बंटी जैन, कल्लू अजनौधा, मनीष शिवहरे, पार्षद प्रदीप शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र पाल बघेल के अलावा तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।