भिण्ड, 04 अप्रैल। आलमपुर कस्बे में संचालित संस्कार बेली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में एसडीओपी लहार अवनीश बंसल, नगर परिषद अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ठेकेदार, सेवानिवृत प्राचार्य हिम्मत सिंह कौरव, उमाशंकर चौधरी, शा. महाविद्यालय आलमपुर के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव, गजेन्द्र सिंह चौहान, नप उपाध्यक्ष भुवनेश तीतबिलासी, ईमान खान, शंकर सोनी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी सहित विद्यालय परिवार के लोगों ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना, ‘स्कूल चले हम’ सहित अनेक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें देखकर कार्यक्रम स्थल तालियों की ध्वनि से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसका सभी अतिथियों ने अवलोकन कर प्रोजेक्ट तैयार करने बाले बच्चों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए। ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के दौरान मिसाइल छोडऩे का जो शानदार प्रस्तुतीकरण किया वह सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय वार्षिक परीक्षाओं, खेल, सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने शील एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन विष्णु कौरव ने किया। जबकि अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चें, अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण उपस्थित थे।