भिण्ड, 29 मार्च। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर स्थ्ति मोदना डेम में डूबने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रवि पुत्र प्रयाग सिंह तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम पीपरीपुट, थाना नगरा, जिला मुरैना ने पुलिस को सूचना दी कि गत 26 मार्च को उसके पिता प्रयाग सिंह पुत्र शंभूसिंह तोमर उम्र 58 साल की अटेर के पास स्थित मोदना डेम में डूबने से मौत हो गई।