वीडियो वायरल फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं? एसडीएम की भूमिका संदिग्ध
भिण्ड, 24 मार्च। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और भिण्ड के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल भारद्वाज ने ई-केवाईसी मामले सरपंच पति द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मप्र में लोकतंत्र की हत्या कर बनाई गई खरीदी हुई सरकार के तीन वर्ष हो चुके हैं। लेकिन विधायकों की खरीदी में खर्च हुए पैसे नई-नई योजना के नाम से जानता से वसूली जारी है। पहले बिजली बिलों में हुई लूट, मंत्री के कॉलेज में व्यापम शिक्षक परीक्षा का पेपर आउट होना और अब मख्यमंत्री लाड़ली बहिना योजना के फार्म भरने के लिए खुलेआम ई-केवाईसी के नाम पर बसूली हो रही है। जबकि प्रशासन लीपा पोती में जुटा हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने एसडीएम उदय सिंह सिकरवार की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए कहा कि जब वीडियो वायरल हो चुका है, जिस केन्द्र पर हुआ उसका भी खुलाशा हो चुका है, फिर महोदय जांच कहां कर रहे हैं। वैसे वीडियो से स्पष्ट हो चुका है, फिर इधर-उधर समय गुजार कर मामले में लीपापोती कर उसे दबाना चाहते हैं। वैसे सरकार के कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र अटेर की मीसा पंचायत में इस तरह की घटना से स्पष्ट है कि भाजपा के लोग किस तरह से सरपंच और सेकेट्रियों के माध्यम से इस योजना को कमाई का जरिया बनाने में लगे हुए हैं। शायद हो सकता है कि मंत्री का कोई नजदीकी व्यक्ति इस वसूली में लगा हुआ हो। इसलिए उनके दवाब में एसडीएम कार्रवाई से बच रहे हो? खैर जनता भाजपा सरकार और उनके प्रशासन की हकीकत जान चुकी है। आने वाले चुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाकर जनाब देगी।