भिण्ड, 24 मार्च। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लाड़ली बहना योजनांतर्गत ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर जनपद अटेर के दस ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत क्यारीपुरा के अनुराग श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत चिलौंगा के शिवेन्द्र सविता, ग्राम पंचायत गोअरकलां की श्रीमती बंटी लोधी, ग्राम पंचायत पाली की सचिव श्रीमती शालू तिवारी, ग्राम पंचायत कदौरा के उमेश कुशवाह, ग्राम पंचायत नवली वृंदावन के गजेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत पावई के सचिव कमलेश बघेल, ग्राम पंचायत रैपुरा के कप्तान सिंह, ग्राम पंचायत धरई के सचिव रामजस एवं ग्राम पंचायत जवासा की सचिव श्रीमती ममता पाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब 27 मार्च को समक्ष में उपस्थित होकर देने को कहा है।