भिण्ड, 24 मार्च। नगर परिषद मालनपुर में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के चलते आम लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। बिजली विभाग उपभोक्ताओं को मनमाने बिल थमा रहा है, जहां कुछ महीने पहले उपभोक्ताओं के बिल 300 से 400 रुपए आ रहा था वहीं अब कई उपभोक्ताओं को पांच हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक आंकलित खपत के बिजली बिल पहुंचाए जा रहे हैं, ऐसी ही परेशानी से कई उपभोक्ता जूझ रहा हैं। उदाहरण के लिए जैसे लालजी पुत्र जगराम का बिजली बिल जुलाई 2022 में 400 रुपए दिया गया और फिर दो महीने बाद बिना मीटर रीडिंग लिए 29 हजार रुपए एवरेज बिल थमा दिया गया। जिसकी शिकायत उपभोक्ता बिजली विभाग में कई बार कर चुका है, लेकिन कोई बिजली विभाग का अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।
उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीटर रीडर महीनों तक मीटर की रीडिंग लेने नहीं आते हैं, उसके बावजूद अनुमानित बिल भेजे जा रहे हैं। बिल में सुधार के लिए उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर काटते हैं पर अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अगर बिजली कटौती की बात करें तो मालनपुर एक इंडस्ट्री एरिया है, लेकिन मालनपुर ग्राम वासियों को बिजली की अवैध कटौती का सामना करना पड़ रहा है, बिजली विभाग अपनी मनमानी कर जब चाहे कई घण्टों तक बिजली काट देते हैं, अगर बिजली कटौती को देखा जाए तो रोजाना चार से छह घण्टे बिजली विभाग अपनी मनमर्जी से किसी भी समय बिजली काट देता है, जिस कारण मालनपुर की जनता का जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
इनका कहना है-
मुझे छह-सात महीने पहले मीटर रीडिंग लिए बिना 29 हजार रुपए एवरेज बिल थमा दिया गया, जो कि पहले मेरा 400 रुपए हर महीने आता था और हर महीने में बिल भरता हूं, तो उसे एवरेज बिल की मैंने लिखित में शिकायत बिजली विभाग को दे चुका हूं, कई बार उनसे रिक्वेस्ट कर चुका हूं, लेकिन कोई अधिकारी नहीं सुनता।
लालजी भदौरिया, निवासी मालनपुरमुझ पर ना मकान है, ना मेरे नाम कोई बिजली कनेक्शन है, किराए से रहता हूं, तब भी बिजली विभाग वालों ने जबरन 45 हजार रुपए का बिल मेरे ऊपर बना दिया है और रोज मुझे प्रताडि़त किया जाता है।
गोलू भदौरिया, निवासी खुमान का पुरा मालनपुरइस तरह की कोई शिकायत अभी मुझे नहीं मिली है, अगर किसी को इस प्रकार की शिकायत है तो मुझसे आकर मिले।
हरीश मेहता, डीई मालनपुर