अखण्ड सौभाग्य की कामना के लिए महिलाओं ने की गणगौर पूजा

खूजा, 24 मार्च। चैत्र शुक्ल तृतीया पर शुक्रवार को सर्वाथ सिद्धि योग के बीच खूजा सहित आस-पास क्षेत्र में अखण्ड सौभाग्य की कामना के लिए माहिलाओं ने गणगौर की पूजा की।
महिलाओं ने गणगौर का पूजन कर सुख-समृदि की कामना की। इस मौके पर गणगौर की पार्वती व शिव के रूप में पूजा की गई। क्वारीी कन्याएं सुयोग्य बर की प्राप्ति के लिए यह पूजा करती हैं, जबाकि विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना और अखण्ड सुहाग की कामना के लिए ब्रत रखकर गणगौर की पूजा करती हैं।