भिण्ड, 23 मार्च। जिले के मेहगांव क्षेत्र के अमायन कस्बे को तहसील का दर्जा मिल गया है। अमायन कस्बे को तहसील बनाए जाने की स्वीकृति कैबनिट की बैठक में दी गई है। इसके बाद मेहगांव के विधायक एवं प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सीएम चौहान का आभार जताते हुए मिठाई खिलाई।
नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा ध्यान भिण्ड व यहां की जनता के प्रति है। उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने मेहगांव क्षेत्र की जनता से किया था। उस वायदे को सीएम ने पूरा किया है। अब तक भिण्ड जिले के मेहगांव विधानसभा में मेहगांव, गोरमी, रौन तहसील थी। अमायन क्षेत्र की जनता को न भटकना पड़े। इसलिए नई तहसील की स्वीकृति प्रदेश सरकार के मुखिया ने क्षेत्र की जनता को दी है। भदौरिया ने सीएम चौहान का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया है।