नगर परिषद मेहगांव में यूथ महापंचायत आयोजित
भिण्ड, 23 मार्च। नगर परिषद मेहगांव में गुरुवार को यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कंचन पिंटु राठौर, सीएमओ मनोज शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राठौर, मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, नप उपाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, कालीचरण शाक्य मंचासीन रहे।
इस अवसर पर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मप्र में शिवराज सिंह चौहान ने आज युवाओं की महापंचायत में युवाओं के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है, सरकार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हुए युवाओं को ट्रैनिंग के समय आठ हजार रुपए प्रति माह देगी, जो मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना अंतर्गत अलग-अलग सेक्टर में ट्रैनिंग के दौरान प्रति माह दी जाएगी।
इस अवसर पर शा. महाविद्यालय महगांव के प्राचार्य डॉ. आरके डवरिया, डॉ. हर्षद मिश्रा, रमेश शर्मा, पार्षद राकेश चौधरी, केशव सिंह राठौर, उदय सिंह गुर्जर, रुबी हेमंत गुर्जर, गुटाली लम्बरदार, रमेश ओझा, बदन सिंह राठौर, रघुवीर जाटव सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं नगर की जनता के साथ बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।