जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सीईओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

भिण्ड जनपद सीईओ की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से झड़प

भिण्ड, 16 मार्च। भिण्ड जनपद पंचायत कार्यालय में गुरुवार को सीईओ व अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के बीच झड़प हो गई। यहां सीईओ व अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए। एक ओर जहां सीईओ ने अपने चेंबर में घुसकर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर अभद्रता करने के आरोप लगाए, वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने सीईओ के द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की बात की और जनप्रतिनिधि से तू-तड़ाक करने के आरोप लगाए।
सीईओ सुनीता दण्डोतिया जब मीडिया के समक्ष अपनी बात रख रहीं तो उनकी आंखे भर आईं। उन्होंने बताया कि वह गुरूवार को अपने चेंबर में बैठी थी तभी उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह भदौरिया अपने समर्थकों के साथ आए और उनकी वीडियो रिकार्डिंग करते हुए अभद्रता की। इतना ही नहीं सीईओ ने उपाध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए। इस मामले में उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से फोन पर शिकायत करने की बात की और कलेक्टर, एसपी के पास जाने की तैयारी में नजर आईं।
अध्यक्ष सुनीता सिंह बघेल व उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह भदौरिया ने अपना पक्ष रखते हुए सीईओ को भ्रष्ट अफसर बताया। उन्होंने कहा कि वह जनप्रतिनिधियों की बात न सुन मनमानी करने में लगी हैं। उन्हें न तो जनता की परेशानी से मतलब है और न ही जनता के पैसे को सही जगह खर्च करने की परवाह। उनसे इसी विषय में बात की गई, जिसे वह अभद्रता कहकर जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही हैं। इस दौरान अध्यक्ष-उपाध्यक्षों ने यह भी कहा कि सीईओ के द्वारा जनपद में जनप्रतिनिधियों की बिना जानकारी के भुगतान किए जा रहे हैं और इस पूरे भ्रष्टाचार को प्रमाण के साथ सामने रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले को उच्च अधिकारी रफा-दफा कराने के लिए दोनों पक्षों को समझा बुझाकर निपटाने की समझाइश दे रहे हैं। इस पूरे प्रकरण को डैमेज कंट्रोल करने के लिए न सिर्फ जिला पंचायत बल्कि प्रशासनिक स्तर से प्रयास तेज हो गए हैं। उधर सीईओ का कहना है कि उन्हें दफ्तर में न बैठने देने और भिण्ड से भगा देने की धमकी दिए जाने से वह आहत हैं।

यह बताया जा रहा मामला

कार्यालय के सूत्रों की मानें तो यह विवाद दोपहल करीब डेढ़ से दो बजे के बीच का है। जब सीईओ दफ्तर में अपने चेंबर में थी और किसी काम से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सीईओ से किसी काम से बातचीत करने के लिए समय मांगा, लेकिन व्यस्तता के चलते सीईओ अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को समय देने में लेट हो गईं। इस पर दोनों जनप्रतिनिधि भडक़ गए और यह विवाद हो गया।

इनका कहना है-

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष मेरे चेंबर में अपने समर्थकों के साथ घुस आए और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। मैं इसकी शिकायत कलेक्टर व एसपी साहब से करूंगी।
सुनीता दंडोतिया, सीईओ जनपद पंचायत भिण्ड

सीईओ मैडम अपने भ्रष्टाचार छुपाने के लिए अभद्रता का अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम जल्द उनके भ्रष्टाचार के प्रमाण सामने रखेंगे।
शिवांकर सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत भिण्ड