भिण्ड, 16 मार्च। स्थानीय प्रधान डाकघर भिण्ड में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते को उपयोगी बताया और भिण्ड जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के फैले वृहद नेटवर्क के द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के ज्यादा से ज्यादा डीबीटी इनेबल्ड खाते खोलकर उनको योजना का लाभ दिलवाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने हितग्राहियों को पेपरलेस बैंकिंग के क्यूआर कार्ड वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाले दो कर्मचारियों को रेफ्रिजरेटर देकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में अधीक्षक डाकघर मुरैना व्हीपी राठौर तथा जिले के अन्य अधिकारी, बैंक मैनेजर, पोस्ट मास्टर, लाड़ली बहना योजना के हितग्राही इत्यादि उपस्थित रहे।