भिण्ड, 15 मार्च। शहर के वायपास रोड पर मेला के पास शिक्षक कॉलोनी स्थित शोध सहायता केन्द्र में दिवंगत साहित्यकार प्रो. ओमप्रकाश शर्मा पूर्व प्राचार्य ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ, डॉ. आरएल सोनी सीकर दतिया एवं डॉ. श्रीमती आरती खेड़कर ग्वालियर के अभी हाल ही में दिवंगत होने पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रृद्धांजलि देने वालों में अभा साहित्य परिषद जिला शाखा भिण्ड के अध्यक्ष डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, अखिल हिन्दी साहित्य सभा जिला शाखा भिण्ड के जिलाध्यक्ष रामशंकर शर्मा, शहीद अनूप शर्मा जनसेवा समिति भिण्ड के अध्यक्ष डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, देवेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती अजय कुमारी, एमपी सिंह चंदेल, सौरभ जैन, हार्दिक चंदेल आदि ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही दिवंगत साहित्यकारों की आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।