बूथ विस्तारक योजना की सफलता के लिए गोरमी मण्डल द्वारा कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 14 मार्च। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी की महत्वपूर्ण बूथ विस्तारक योजना की मण्डल कार्यशाला का आयोजन नगर के थाना रोड स्थित सत्यनारायण थापक के आवास पर किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री राजकुमार जैन, विशेष अतिथि के रूप में श्रीकृष्ण कटारे, वरिष्ठ नेता जयसिंह गुर्जर मौजूद थे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की।
मुख्य अतिथि जिला मंत्री राजकुमार जैन ने कहा कि पार्टी संगठन ने बूथ विस्तारक योजना का जो कार्यक्रम बनाया है, हम सबको विस्तारक के साथ मिलकर दस दिन कड़ी मेहनत करना है, जिससे मिशन 2023 में पार्टी के बोट प्रतिशत 51 किया जाए। बूथ विस्तारक योजना का दूसरा चरण जो प्रारंभ हो रहा है उसमें हम सबको पूरी मेहनत के साथ काम करना है, बूथ विस्तारक योजना एक तरह से पार्टी के लिए जीत का गारंटी कार्ड है, हमें केवल उचित लोगों का बूथ केन्द्र पर चयन करना है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी हम सब लोगों को अपने-अपने बूथ केन्द्र पर कार्यकर्ताओं के साथ देखना है। हम सब कार्यकर्ताओं को बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण का बूथ केन्द्र तक वाचन करना है, केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन-जन तक करना है।
मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं के लिए बड़े गौरव की बात है कि हम सब एक राष्ट्रभक्त पार्टी से जुड़े हैं, अब हम सबका कर्तव्य है कि अपनी पार्टी को मजबूती के लिए हम अपने अपने बूथ केन्द्र को मजबूत करें। इसके लिए पार्टी द्वारा भूत विस्तारक योजना का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है, इसकी तैयारी हेतु आज गोरमी में मण्डल के आठ शक्ति केन्द्रों के पंच परमेश्वर एवं विस्तारकों की कार्यशाला आयोजित की गई है, हम सबको 14 से 24 मार्च तक इस अभियान में पूरी ताकत से लगना है, इसके लिए पार्टी ने अलग-अलग शक्ति केन्द्र पर विस्तारकों की नियुक्ति की है, जो 10 दिन में अपना 100 घण्टे का समय पार्टी के लिए देंगे एवं बूथ केन्द्र पर पार्टी द्वारा बताए गए कार्यों को संपन्न करेंगे। जिसमें बूथ समिति की समीक्षा हितग्राही योजनाओं का जो लोग लाभ ले रहे हैं उनकी सूची बनाना। इसके साथ-साथ बूथ केन्द्र पर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी के मन की बात कार्यक्रम को महीने के अंतिम रविवार को जरूर सुनें।
कार्यशाला में जो विस्तारक बूथ विस्तारक योजना में दस दिन अपना समय देंगे उनका मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने सम्मान किया गया। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं आभार वरिष्ठ नेता ऋषिकेश शर्मा ने व्यक्त किया। बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष ध्रुव शर्मा, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाह, मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश यादव, रामवीर गुर्जर, मण्डल मंत्री शिवराज यादव, मोनू शर्मा, ऋषिकेश शर्मा, सुनील मिश्रा, मुकेश थापक, दिनेश यादव, कन्हैयालाल थापक, सोनू भदौरिया, राहुल कटारे, ब्रजकिशोर थापक, रवि सोनी, भूरे सरपंच, जहान सिंह जाटव, अरविन्द जैन, अमर चंद जैन सहित पार्टी के पंच परमेश्वर एवं विस्तारक मौजूद थे।