अभिभावक बच्चों से अत्यधिक अपेक्षा न करें
भिण्ड, 07 मार्च। बच्चे टेंशन छोड़कर एकाग्रचित्त होकर प्रत्येक विषय की परीक्षा में शामिल हों। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कही।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी अपील में हायर सेकेण्ड्री एवं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से कहा गया है कि इन परीक्षाओं के लिए बच्चों द्वारा अथक परिश्रम किया जा रहा है, जिसमें उनके अभिभावक भी सहयोग कर रहे हैं। परंतु हो सकता है कि किसी कारणवश किसी बच्चे का कोई पेपर उतना अच्छा न हो पाए, जितनी अपेक्षा छात्र और उसके अभिभावक द्वारा की जा रही है। छात्र शांत एवं स्वस्थ मन से एकाग्रचित्त होकर अपनी परीक्षा दें। किसी भी विषय की परीक्षा के लिए टेंशन न लें, क्योंकि जीवन महत्वपूर्ण है, परीक्षा अगले वर्ष फिर होगी। डीईओ एवं जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि बच्चे पर अनावश्यक दवाब न बनाएं तथा अत्यधिक अपेक्षा न करें। परीक्षा के समय में बच्चे का उत्साहवर्धन करते रहें। यदि बच्चे का कोई पेपर अपेक्षाकृत अच्छा न हो तब भी बच्चे को हतोत्साहित न करते हुए उसे प्रोत्साहित करते हुए उसका उत्साह वर्धन करते रहें।