भिण्ड, 07 मार्च। शा. महाविद्यालय आलमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मां बाराही देवी गेंथरी माता मन्दिर पर आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का गत सोमवार को समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. रामअवधेश शर्मा शा. महाविद्यालय एमजेएस भिण्ड से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कानूनगो कौरव ने की। इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राचार्य हिम्मत सिंह, पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भुवनेश पुरोहित, राजकुमार सिंह कौरव सरपंच बड़ागांव मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा बेटी पढ़ेगी आगे बढ़ेगी पर शानदार नाटक प्रस्तुत कर जन जागरुकता और बेटियों के प्रति भेदभाव को मिटाने और उन्हें पढ़ाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान शिविर में हिस्सा लेने बाले विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए। इस अवसर प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा, डॉ. डीके माहौर, शिविर प्रभारी भगवान सिंह निरंजन, ओपी दूरवार सहित स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित थे। शा. महाविद्यालय ने गेंथरी माता मन्दिर पर पांच पौधे रोपण कर दो ट्री गार्ड दान किए, आगे भी महाविद्यालय के स्वयंसेवक इस गांव में जाते रहेंगे।