11 केव्हीए फीडर से ट्रांसफार्मर उठा ले गया लाईनमेन, मामला दर्ज

भिण्ड, 07 मार्च। दबोह क्षेत्र के ग्राम बघेड़ी स्थित 11 केव्हीए विद्युत फीडर से लाईनमेन अवैध रूप से विद्युत ट्रांसफार्मर उठा ले गया। दबोह थाना पुलिस ने सहायक प्रबंधक की रिपोर्ट पर आरोपी लाईनमेन के विरुद्ध धारा 136 मप्र विद्युत अधिनियम 2003 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मप्र मक्षेविविकंलि दबोह के सहायक प्रबंधक अशोक डावर ने पुलिस को बताया कि गत 17 सितंबर 2022 से लेकर छह मार्च 2023 के बीच 11 केव्हीए बघेड़ी फीडर पर पदस्थ लाईनमेन मनमोहन उर्फ मुन्ना दौहारे अवैध रूप से विद्युत ट्रांसफार्मर उठा ले गया। जो अभी तक बापिस नहीं लाया है। पुलिस ने आरोपी लाईनमेन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।