भिण्ड, 07 मार्च। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत भाटनताल गेट लहार से पुलिस ने एक किशोर को 315 बोर के जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा किशोर भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि भाटनताल गेट पर दो लड़के बारदात की नीयत से घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी किशोर भागने लगे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर एक किशोर को पकड़ लिया तथा दूसरा किशोर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए किशोर से 315 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राघवेन्द्र पुत्र रमेश विश्वकर्मा उम्र 17 साल निवार्ड क्र.10 लहार तथा भागने वाले किशोर का नाम माधव उर्फ किट्टू पुत्र रविन्द्र राजौरिया निवासी वार्ड क्र.13 लहार बताया है।