भिण्ड, 07 मार्च। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित नवदीप मेटल्स फैक्ट्री प्लांट नं.18 के कमरों में करीब 25-30 वर्ष से रह रहे कंपनी के चौकीदार बालिस्टर सिंह सिकरवार का सूना निवास देख चोर ताला चटका कर लाखों का माल समेट ले गए।
ज्ञात रहे कि बालिस्टर सिंह सिकरवार की पुत्रवधू डिंपल उर्फ नीतू ने 25 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस प्रकरण में उनका पुत्र रोहित सिंह सिकरवार इन दिनों जेल में है, इसी कारण से उनके रहने वाले कमरे व निवास पर ताले लगे हुए थे, तभी चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए एक गैस सिलेंडर, एक शादी में मिली एसी, दो बड़े भगोना सिल्वर के, दो कलसा पीतल के, एक तम्हेड़ी, सोने का एक मंगलसूत्र आठ आना का, एक जंजीर एक तोला की, अंगूठी चार आना की, 500 ग्राम चांदी की पायल और बालिस्टर सिंह की पत्नी निर्मला सिंह ने अपना मंगलसूत्र और दूसरे जेबर बेचकर बेटे की जमानत के लिए इकट्ठी की गई राशि के 32 हजार रुपए नगद सहित लगभग लाखों का माल चोर चुरा कर ले गए। बालिस्टर सिंह की पत्नी निर्मला का चोरी की खबर सुनने के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है, एक तो समय खराब चल रहा था, बेटा जेल में है, कमाने वाला कोई है नहीं, उसके बावजूद घर गृहस्ती का सामान भी चोर ले गए। जमानत होने के बाद पुन: दोबारा से जीवन जीने की अगर शुरुआत करना भी चाहे तो कैसे करें, यही सोच सोच कर बार-बार रोने लगती हैं। बालिस्टर सिंह के साडू का बेटा अजय सिंह परिहार उर्फ छोटू उनके कमरे से करीब 70 फुट की दूरी पर एक कमरे में सोया हुआ था, जब सुबह उसने देखा तो कमरों के दरवाजे खुले थे। निर्मला सिंह ने रोते हुए कहा के समझ नहीं आ रहा आखिर करें तो क्या करें।