शिक्षा के साथ बच्चे का संस्कारवान होना आवश्यक : रामदास महाराज

गोहद में सीबीएसई पैटर्न पर मिलेगी शिक्षा

भिण्ड, 06 मार्च। ग्राम छीमका में खनेता रोड पर सीबीएसई पैटर्न पर संचालित श्री बिनायक विद्यापीठ का शुभारंभ दंदरौआ महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज के करकमलों से किया गया।
महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज ने सुभाशीष वचन देते हुए कहा कि वर्तमान समय मे व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। शिक्षा ही है जो व्यक्ति को अपने कर्तव्य व अधिकारों का बोध कराती है। आज कॉन्वेंट शिक्षा का बहुत चलन है, हम इसका विरोध नहीं करते, आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, हमें अपने बच्चों का आज के हिसाब से तैयार करना है, लेकिन हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए, बच्चों में संस्कार भी होना चाहिए।
इस अवसर पर प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन रुक्मिणी, विद्यालय संचालक संजीव अग्रवाल, पंकज बांदिल, रामकुमार भटेले, भानू गुप्ता, ललित अग्रवाल, बनबारी शरण गुप्ता, मिथलेश शर्मा, प्रवेश भटेले, राकेश अग्रवाल, सोमिल शर्मा आदि उपस्थित थे।