सावधनी पूर्वक एवं धैर्य के साथ मानाएं होली पर्व : सीएमएचओ

भिण्ड, 06 मार्च। होली का त्योहार हर्ष उल्लास खुशियों का प्रतीक माना जाता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जिले के समस्त आमजन से अपील की है कि पावन होली का पर्व आने वाला है, जिसे सावधानी एवं धैर्यपूर्वक मनाया जाना चाहिए।
डॉ. कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्यौहार में निम्नलिखित सावधानियां बरती जानी चाहिए, त्वचा की सुरक्षा के लिए विशेष देखभाल आवश्यक है। जब भी होली खेलने निकलें उससे पहले त्वचा पर कोई तैलीय क्रीम या फिर तेल, घी या फिर मलाई लगाकर निकलें, ताकि आपकी त्वचा पर रंगों का विपरीत असर ना पड़ेे। बालों को रंग से बचाएं, होली खेलते समय यदि आंखों में रंग चला जाए तो आंखों को साफ पानी से धोएं और तुरंत डॉक्टर को दिखवाएं। बाजार के विशेषकर हरे रंग से होली खेलते समय ध्यान रखा जाए कि इसमें कॉपर सल्फेट पाया जाता है, जो कि आंखों में एलर्जी, सूजन अंधापन जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। होली का त्यौहार पूरे होश में खेलें अधिक नशा करना आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। अधिक नशा अनहोनी घटनाओं का कारण बन सकता है।