रंगों के इस त्यौहार पर सभी समुदाय के लोग मिलते हैं : सिंधी

मानवता ग्रुप के सदस्यों झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों के साथ मनाई होली

भिण्ड, 06 मार्च। मानवता की पाठशाला द्वारा बच्चों के उत्साह में बनाए रखने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। होली के पूर्व दिवस पर सोमवार को मानवता ग्रुप द्वारा झुग्गी झोपड़ी के सभी घरों एवं आस पड़ोस से पढऩे को आने वाले बच्चों को पिचकारी, गुजिया, गुलाल आदि सामान उपलब्ध कराते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी गईं।
मानवता की पाठशाला के संयोजक बबलू सिंधी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों के इस त्यौहार पर सभी समुदाय के लोग मिलते हैं और खुशियों को अपने-अपने तरीके से बांटते हैं। भविष्य में उन्हें टीमवर्क में काम करना होगा, ऐसे में अगर उनके मन में भेदभाव रहेगा तो काम में रुकावट आएगी। होली का पर्व भी हमें यही सिखाता है कि लोगों को जाति, रंग, जेंडर या किसी अन्य आधार पर अलग नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को आपसी मित्रता को मजबूत करते हुए होली का त्यौहार मनाने की बात कही।
बच्चों ने भी प्रसन्न होकर सभी सदस्यों को गुलाल लगाकर होली का लुत्फ उठाया और एक अच्छा नागरिक बनने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर डॉ. हिमांशु बंसल, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, मनु जोशी, विजय तोमर, मनीष श्रीवास्तव, श्रीमती प्रभाती घोश, रीमा तोमर, रानी जैन, रश्मी भदौरिया, रोमा शर्मा, वर्षा चौधरी, रिंकी दुबे, रिंकी अरोरा, सीमा श्रीवास्तव, गीतू दीक्षित, सोना पाण्डे, सोनल जैन, सामली जैन, माधवी दुबे, छाया जामोर आदि उपस्थित रहे।