प्रणय वर्मा मप्र हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त

जबलपुर, 27 अगस्त। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में प्रणय वर्मा को न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वे हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश विपिन चंद्र वर्मा के पुत्र हैं। 12 दिसंबर 1973 को जन्मे प्रणय वर्मा ने मप्र के पूर्व महाधिवक्ता रवीश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में उन्होंने वकालत को गति दी। सिविल और रिट सहित विधि की प्राय: सभी विधाओं में महारत हासिल हैं। तीन साल बाद मप्र हाईकोर्ट में किसी अधिवक्ता को जज बनाया गया है। इस वजह से बार में खुशी व्याप्त है।