घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद
भिण्ड, 15 फरवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान व एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात उपनिरीक्षक आलोक सिंह तोमर के नेतृत्व में गत सोमवार को मुन्ना की गैरेज गौरी के किनारे पर सत्यनारायण श्रीवास को गोली मारने वाले आरोपी पवन श्रीवासव प्रदीप श्रीवास को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार गत सोमवार को दोपहर के करीब दो बजे आरोपी पवन श्रीवास ने फरियादी सत्यनारायण श्रीवास को फोन करके मुन्ना की गैरेज गौरी के किनारे पर बुलाया, वहां पर पवन श्रीवास, प्रदीप श्रीवास मौजूद थे। पवन ने फरियादी सत्यनारायण को दस लाख रुपए पुराने हिसाब के लेने थे तो पवन ने छह लाख में निपटा लेने की बात कही। जब बात नहीं बनी और सत्यनारायण वहां से जाने लगा तभी पवन श्रीवास ने प्रदीप से बोला कि गोली मार दो, तभी प्रदीप श्रीवास ने जेब से कट्टा निकाला और जान से मारने की नियत से सत्यनारायण को गोली मार दी थी। आरोपी से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात उपनिरीक्षक आलोक सिंह तोमर, उपनिरीक्षक रविन्द्र सेंगर, आदिल खान, प्रधान आरक्षक सुमित तोमर, गुरूदास सोही, सोनेन्द्र, केशव भदौरिया, मृगेन्द्र, आरक्षक मुकेश यादव, योगेन्द्र चौहान, अभिषेक गुप्ता, संदीप राजावत की अहम भूमिका रही।