आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न पुलिस थानों में 10 मामले हैं पंजीबद्ध
भिण्ड, 15 फरवरी। जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूरई में हत्या की बारदात को अंजाम देने वाले दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इन अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक रूरई गांव निवासी गजेन्द्र सिंह उर्फ पटे चौहान पुत्र अमर सिंह चौहान उम्र 30 साल की हत्या के मामले में अपराध क्र.09/23, धारा 302, 294, 34 भादंवि के तहत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर थाना प्रभारी आलमपुर केदार सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर फरार चार आरोपियों में से दो आरोपियों को बुधवार सुबह छह बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा दोनों आरोपियों पर 7500-7500 रुपए का इनाम घोषित था। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर तीन हत्या, दो लूट के अलावा मारपीट सहित कुल 10 अपराध पुलिस थाना सेवढ़ जिला दतिया एवं जिले के थाना आलमपुर एवं असवार में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल में पेश किया, जहां से वारंट बनाकर उन्हें उपजेल लहार भेज दिया गया।