भिण्ड, 15 फरवरी। जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2022 उत्तराद्र्व के अंतर्गत शस्त्र लाईसेंस निलंबित कर शस्त्र थानों में जमा कराए गए थे, उक्त शस्त्र लाईसेंस निलंबन से बहाल कर दिए गए हैं। थानो में जमा शस्त्र लाईसेंसी द्वारा वैद्य लाईसेंस प्रस्तुत करने पर तथा किसी अन्य प्रकरण में आवश्यकता ना होने पर विधिवत वापिस कराने का आदेश दिए है।
लंबित पेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 20 से 22 तक
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां सेवानिवृत्त/ मृत कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में 20 से 22 फरवरी तक लगने वाले शिविर में निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक 23 को
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक 23 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि बैठक में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, कोर्ट एवं विभागीय जांच के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, अन्य पेंशनरों को बैंक में होने वली परेशनियों के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक से संबंधित अधिकारी एवं सदस्य दिनांक व समय पर उपस्थित होंं।