अटल प्रोग्रेस-वे का मार्ग बदलने के विरोध में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

भिण्ड, 14 फरवरी। भारतीय किसान संघ अटेर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है। आंदोलन के प्रथम दिन ग्राम उदोतगढ़ के 40 किसान धरने पर बैठे।

भारतीय किसान संघ के संभाग मंत्री लक्ष्मण सिंह नरवरिया एवं राधेश्याम पुरोहित ने आंदोलन कारियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर धरने पर बैठाया। किसानों में इतना आक्रोश है कि जब तक प्रोग्रेस-वे चंंबल के बीहड़ों से बनने की घोषणा नहीं होगी, धरना लगातार चालू रहेगा। उदोतगढ़ के किसान बलवीर सिंह भदौरिया, शंभूसिंह भदौरिया ने बताया कि हम लोगों की बहुफसली उपजाऊ जमीन सरकार जबरदस्ती छुड़ा रही है, हमारे गांव के बहुत से लोग भूमि हीन हो जाएंगे। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, रामसेवक मिश्रा, रामकरन सिंह, श्याम सिंह भदौरिया, बादशाह सिंह, रामवीर चौधरी, राकेश सिंह जाटव, हरीशंकर ओझा सहित तमाम किसान धरने पर बैठे हैं।