भाजपा की सरकार गरीब मजदूर किसानों के कल्याण के लिए कर रही है : ओपीएस भदौरिया

राज्यमंत्री भदौरिया ने विकास यात्रा का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ
विकास यात्रा के माध्यम से जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

भिण्ड, 14 फरवरी। मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन की नगर विकास प्रस्फुटन समिति मेहगांव द्वारा मंगलवार को नगर परिषद प्रांगण मेहगांव में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जनता से रूबरू होते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की विकास जनकल्याण योजनाओं को जनसभा के माध्यम से जनता से रूबरू होते हुए बताई।
राज्यमंत्री भदौरिया ने विकास यात्राओं के माध्यम से मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्राएं बन रही है जन कल्याण का महायज्ञ, जिसका उद्देश्य पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और संत रविदास के गरीब कल्याण के लिए अंत्योदय की विचारधारा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम कर रही है। सरकार की योजना के माध्यम से हर गरीब, मजदूर, किसानों को लाभ मिले इसके लिए यह यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। आप सभी सरकार की योजना का लाभ लेकर विकास की दिशा में आगे बढ़े।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाएं गरीब कल्याण के लिए बना रही है, हम सब अपनी अपनी क्षेत्रों में लोगों को योजना का लाभ दिलाएं ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजना से वंचित ना रह जाए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों गरीब मजदूरों से झूठ बोलकर सरकार बनाई थी और वह प्रदेश में योजनाओं को संचालित नहीं कर सकी, दो लाख तक का किसी भी किसान का कर्जा माफ नहीं किया, प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में किसानों एक गरीबों के साथ खड़े होकर उन्हें आत्मनिर्भर विकास की जोडऩे से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए हे, मप्र में शिवराज सरकार बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया, जिसके परिणाम हम सबके सामने हैं।
राज्यमंत्री भदौरिया ने हुए लोगों को विकास कार्यों के लिए जागृत किया विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जनसेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण किया और विकास रथ को हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया। विकास यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर, मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, तहसीलदार आरएन खरे व नप के पार्षदगण, जन अभियान परिषद के अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता एवं शहरवासी विशेष रूप से मौजूद थे।