भिण्ड, 10 फरवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद के अंतर्गत सेव द चिल्ड्रन एवं मोंडलीज इंटरनेशनल के सहयोग से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों के माध्यम से स्वास्थ्य परिस्तिथिकी तंत्र को मजबूत करने हेतु परियोजना एवं ईट राईट स्कूल परियोजना संचालित है। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड गोहद में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। परियोजना अंतर्गत सेव द चिल्ड्रन संस्था के सहयोग से उपस्वास्थ्य केन्द्र लहचूरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लहचूरा के आस-पास के गांव हरिराम का पुरा, माहो, खुमान का पुरा के करीब 320 लोग और ग्राम लहचूरा के एमएस स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइया उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य शिविर में आरबीएसके टीम और लहचूरा के सीएसओ ने उपस्तिथ सभी लोगों का वजन, हाईट के साथ सुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन एवं आंखों की जांच की गई। शिविर में सभी मरीजों को आवश्यकता अनुसार परामर्श भी दिया गया। सेव द चिल्ड्रन की टीम द्वारा शिविर में 50 लोगों के आधार आईडी, हेल्थ कार्ड और 30 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। शिविर में सेव द चिल्ड्रन की टीम और ग्राम लहचूरा की आशा कार्यकर्ता, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्तिथ रहीं।