अटल एक्स्प्रेस-वे का मार्ग बदलने से किसानों में आक्रोश

13 को करेंगे एसडीएम का घेराव

भिण्ड, 10 फरवरी। अटेर के किसानों में बड़ी आशा बंधीं थी जब चंबल के बीहड़ों से अटल एक्स्प्रेस वे निकालने की स्वीकृति हुई थी, लेकिन घडिय़ाल प्रोजेक्ट के कारण रास्ता बदलकर किसानों की उपजाऊ जमीन से रास्ता निकाला जा रहा है। किसानों का कहना है कि पूर्व निर्धारित मार्ग से ही एक्स्प्रेस वे बनाया जाए, भिण्ड विकास यात्रा के समय मुख्यमंत्री से किसान नेताओं ने इस समस्या को लेकर ध्यान आकर्षित किया था तथा एक आवेदन भी दिया गया था। लेकिन किसानों की समस्या को गंभीरता से सरकार ने नहीं लिया।
किसानों का कहना है कि हम लोग बर्बाद हो जाएंगे, इसलिए किसानों ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। 13 फरवरी को अटेर एसडीएम का घेराव किया जाएगा। जिसके लिए किसान नेता लक्ष्मण सिंह नरवरिया, रामचंद्र भदौरिया, दिनेश सिंह भदौरिया, रामस्वरूप गुर्जर, बृजमोहन बौहरे, प्रदीप शर्मा, राधेश्याम शर्मा गांव-गांव जाकर संपर्क कर रहे हैं।