बेटी जन्म पर पर डिप्टी कलेक्टर ने मनाया जश्न

गाजे-बाजे के साथ स्वागत करते हुए किया लक्ष्मी पूजन

भिण्ड, 30 जनवरी। बेटी पैदा होने की खुशी में अस्पताल से जब जच्चा और बच्चा की छुट्टी हुई तो उन्हें घर ले जाने से पहले गाड़ी को फूलों से सजाया गया। बेटी के जन्म पर भिण्ड के डिप्टी कलेक्टर पराग जैन का परिवार इतना खुश हुआ कि नवजात बच्ची को अस्पताल से घर लाने से पहले शानदार तैयारियां की गईं। घर के दरवाजे को न सिर्फ फूलों से सजाया गया। पहले जहां मप्र के चंबल इलाके में बेटी पैदा हो होने पर घर मातम छा जाता था। उसी जिले में एक डिप्टी कलेक्टर के घर जब बेटी का जन्म हुआ, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने समाज को संदेश दिया कि बेटी आई, खुशियां लाईं। डिप्टी कलेक्टर ने शानदार तरीके से बेटी का घर में स्वागत किया।
बेटी के जन्म पर भिण्ड के डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बेटों के बराबर ही बेटियों को खड़ा कर दिया है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसी योजनाएं चलाकर उन्होंने बेटियों के जीवन में चार चांद लगा दिए हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान छोड़ रही हैं। चाहे वो आकाश की उड़ान हो या समुद्र की गहराई और शुन्य से शिखर तक बेटियों ने अपने झण्डे गाड़ दिए हैं। मैं समाज से अपील करता हूं कि बेटियां दो घरों को संभालती हैं इन्हें बेहतर शिक्षा दें और जीवन में आगे बढऩे दें। उन्होंने अस्पताल से घर तक बैण्डबाजे के साथ बेटी का स्वागत करते हुए आगमन किया। जिसके बाद घर लक्ष्मी पूजन कराते हुए गृह प्रवेश कराया गया। डिप्टी कलेक्टर के यहां बेटी के जन्म पर होने वाली खुशी को आस-पास के लोग भी देखने पहुंच गए।