खनेता धाम में दिख रही है कुम्भ जैसी झलक

सनातन धर्म महासमागम में बरसात के बावजूद भक्तों का लगा तांता

भिण्ड, 30 जनवरी। गोहद तहसील के खनेता धाम में कुम्भ की झलक देखने को मिल रही है, यहां गोहद तहसील ही नहीं, अपितु भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया सहित अन्य प्रांतों से भी श्रृद्धालु पहुंचकर बह रही अध्यात्म की गंगा में डुबकी लगा रही हैं। खनेताधाम रघुनाथजी मन्दिर पर शुरू हुए सनातन धर्म महासंगम के प्रथम दिन बरसात के बावजूद हजारों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे। यह सनातन धर्म सम्मेलन छह फरवरी तक आयोजित होगा।

यह कार्यक्रम साकेतवासी श्री विजयराम दासजी महाराज की 25वी पुण्यतिथि पर रघुनाथजी मन्दिर कमेटी के प्रमुख ट्रस्टी श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज द्वारा आयोजित किया गया है, इस महाकुम्भ में लाखों श्रृद्धालु उपस्थित रहेंगे, सभी पीठों के शंकराचार्य सहित 1008 महामण्डलेश्वर महंत और संत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रथम दिन श्रवनानन्द जी महाराज ने अपने मुखारविन्दु से कथा श्रवण कराते हुए कहा कि आज के समय-समय मे व्यक्ति के हृदय में प्रेम की बहुत कमी है, व्यक्ति के पास सुविधा व संपत्ति काफी बढ़ रही है, लेकिन प्रेम का कोटा कम होता जा रहा है और यही कारण है कि समाज टूट रहा है, घर बिखर रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का दर्शन ही भरत का दर्शन, संत का दर्शन है। क्योंकि भरत प्रेम का प्रतीक है। इस दिव्य यज्ञ में आप जो भी मांगोगे वो पूर्ण होगी और आपसे अनुरोध है कि प्रेम ही मांगना, अभाव में भाव का प्रकट होना और भाव से ही भगवान प्रकट होता है, कोई भी संत भगवान का दर्शन करके नहीं, अपितु कथा श्रवण कर संत बने हैं, भागवत का अर्थ है जो मन को मन्दिर बना दे।

धर्म प्रेमियों में चर्चा है कि वैसे तो सनातन धर्म सम्मेलन श्री विजय रामदास महाराज के समय से लगभग 45 वर्ष पूर्व से ही इस गांव में संत सम्मेलन होते चले आ रहे हैं, परंतु वर्ष 2023 का खनेता धाम में सनातन धर्म सम्मेलन महासमागम में भारतवर्ष के चारों पीठ के शंकराचार्य के आगमन एवं समूचे देश ख्यात विख्यात साधु-संतों के आने से मप्र में ही नहीं समूचे भारतवर्ष में यह पहला महा समागम सम्मेलन होगा जो कुंभ के समान माना जाएगा।
व्यवस्था
धर्म समागम में आने वालों के खनेता धाम के आस-पास चार जगह पार्किंग व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई है, जिसमें पहली पार्किंग एण्डोरी-खनेता मार्ग, दूसरी छरेटा-बाराहेट मार्ग, तीसरी भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग छीमका पर बनाई गई है। चौथी खनेता हायर सेकेण्ड्री स्कूल पर वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ अन्य वाहन कोई आने जाने नहीं दिए जाएंगे। छीमका से जो यात्री धर्म समागम में जाना चाहेंगे उनके लिए फ्री बस सेवा की व्यवस्था गुड्डू भटेले गोहद द्वारा की गई है।
बैठक व्यवस्था
खनेता धाम में धर्म प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था में 250 बाई 400 में टेंट लगाया गया है। पण्डाल में लगभग एक लाख से सवा लाख लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है, इसकी समूची व्यवस्था 14 बीघा जमीन चिन्हित की गई है। कार्यक्रम के दौरान मां कनकेश्वरी देवी, बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री समेत अन्य कथा वाचकों द्वारा श्रृद्धालुओं को कथा का रसपान कराया जाएगा। खनेता धाम में 125 से अधिक अस्थाई आवास बनाए गए हैं, साथ ही उद्योग क्षेत्र मालनपुर, गोहद, छीमका, गोहद चौराहे पर ठहरने की व्यवस्था की गई है।
भोजन व्यवस्था
खनेता धाम में भोजन व्यवस्था के तौर पर 600 वाई 400 में टेंट लगाकर सात सेक्टर बनाकर चार में पुरुष, तीन में महिलाएं भोजन प्रसादी की व्यवस्था संभालेंगे। जिसमें प्रतिदिन एक लाख लोगों की प्रसादी खिलाई जाएगी। व्यवस्था में 350 लोगों को तैनात किया गया, भोजन प्रसादी तैयार करने के लिए मुख्य रूप से यह कार्य जलपुरा गांव निवासी रूपसिंह नरवरिया सम्हालेंगे। प्रसादी वितरण व्यवस्था क्षेत्र के 16 ग्रामवासी इस नेक पुण्य का काम सम्हालेंगे।