ग्राम विकास के लिए ग्रामीणों का जागरुक होना आवश्यक : सिसोदिया

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डिड़ीखुद की बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 जनवरी। मप्र जन अभियान परिषद से संबद्ध ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डिड़ीखुर्द की बैठक में जन अभियान परिषद के चंबल संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया, भिण्ड जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, रौन विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, लहार विकास खण्ड समन्वयक सुनील चतुर्वेदी ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा नंदू व अन्य सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर चंबल संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि हमें ग्रामीणजनों में जागरुकता लानी होगी, छोटे लक्ष्यों को बनाएं और संकल्पित होकर उस लक्ष्य को पूर्ण करने का प्रयास करें। जन अभियान को जन-जन का अभियान बनाएं। अपने ग्राम में स्वच्छता, पौधारोपण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण आदि सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करें। महापुरुषों की जयंती आदि का आयोजन करें और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा परिचर्चा संगोष्ठी आदि का आयोजन करें, जिससे ग्राम के सभी वर्गों को महापुरुषों के जीवन को आत्मसात करने की चेतना मन में जागृत किया जा सकता है, जिससे उनके मन में ग्राम भक्ति का उदय होगा और आपके इस अभियान में आपके सहयोगी बन सकेंगे।
जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को अपने सभी सदस्यों के साथ बैठकर चर्चा करें और उस बैठक में अन्य ग्रामीणजनों को भी शामिल करके जागरुक कर शासकीय योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं। बैठक में आकाश शर्मा, अमन यादव, रवि श्रीवास, सुरेन्द्र शर्मा, मनीष यादव, समिति अध्यक्ष आशुतोष शर्मा नंदू, अंकित श्रीवास सहित सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।