राजेन्द्र सिंह ठाकुर आज भोपाल आकाशवाणी पर

बालसभा कार्यक्रम का रविवार को सुबह 8:30 बजे होगा प्रसारण

भोपाल, 07 जनवरी। प्रसार भारती भोपाल द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। आठ जनवरी रविवार को सुबह 8:30 बजे बालसभा कार्यक्रम में काव्य पाठ का प्रसारण किया जाएगा। जिसमें बालकों को प्रोत्साहित एवं प्रेरणा देने वाली रचनाएं सुनाई देंगी। इस संस्कार पाठशाला में बाल कवि राजेन्द्र सिंह ठाकुर काव्य पाठ करेंगे।

श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक शैक्षिक संगठन विद्या भारती (ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा) के प्रांतीय कार्यालय अधीक्षक और भोपाल विभाग प्रभारी हैं। आपकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई है, स्नातक शा. गोविन्द महाविद्यालय सेंवढ़ा से, राजनीति विज्ञान से एमए जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से किया है। वे मूलत: ग्राम रामपुरा, पोस्ट भगुवापुरा, जिला दतिया के निवासी हैं, 1999 से सरस्वती शिशु मन्दिर योजना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपकी रुचि संगीत, खेल, पत्रकारिता, साहित्य, लेखन एवं पठन-पाठन आदि में है। आपने ग्रामायण पत्रिका (स्मारिका) का संपादन किया है। इसके पहले भी आपकी कहानी, प्रेरक प्रसंग एवं कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी ग्वालियर से हो चुका है।
रविवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय महिने, आओ अपना गांव बनाएं, बस्ते का बोझ, पर्यावरण संरक्षण, नदी, हम अच्छे बच्चे हैं, फूलों में जीवन मुस्काता, मेरी मां है कितनी प्यारी, मेरी बिटिया भोली भाली, आओ मौसम को पहचानें, समझो बालकों को उन्हें मत समझाओ, भारत मां, चींटी का जीवन आदि कविताएं सुनने को मिलेंगी। इसमें कार्यक्रम अधिकारी अनामिका चक्रवर्ती, कार्यक्रम एंकर अनुपमा श्रीवास्तव, गायन ऋषिता मलिक का होगा। निश्चित ही इस कार्यक्रम को सुनने से छात्रों को नई ऊर्जा एवं प्रेरणा मिलेगी।