मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रमाण पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित
भिण्ड, 23 दिसम्बर। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को अशासकीय गायत्री डीएड कॉलेज हेवदपुरा भिण्ड में किया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड सुश्री निशा रेड्डी ने की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष भिण्ड कामना सुनील सिंह भदौरिया एवं विशिष्ट अतिथि जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, कवि कौशलेन्द्र सिंह कौशल, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, डीआरजी बरुण सिंह भदौरिया, डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, समाजसेवी नीतेश जैन एवं भूरे यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर में हुए क्रियाकलापों को प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सुनील सिंह भदौरिया ने अपने उद्बोधन में बच्चों से रूबरू होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा समस्याओं को जाना, शिविर स्थल के आस-पास के गांव में मठीपुरा, हेवदपुरा, गांधी नगर, शास्त्री कॉलोनी इत्यादि में स्वयं सेवकों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में प्राप्त आंकड़ों के बारे में चर्चा की। शिविर में स्वयं सेवकों के अनुशासन व किए गए कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। शिविर में प्रकाशित एनएसएस दर्पण समाचार पत्रिका विमोचन कर उसकी भूरिभूरि सराहना की।
कवि कौशलेन्द्र सिंह कौशल ने कविता के माध्यम से युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य पीएस चौहान ने स्वयं सेवकों से आह्वान किया कि आप सभी इस शिविर से जो कुछ भी सीख कर जा रहे हैं, उसे अपने जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सुनील सिंह ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में कॉलेज संचालक अंशुल त्रिपाठी, वरिष्ठ स्वयं सेवक धर्मेन्द्र तोमर, व्याख्याता रामबरन शर्मा, योग प्रशिक्षक सुनील कौशल, ममता श्रीवास्तव, स्वयं सेवक रौनक, पुष्पा, हरेन्द्र, शिवप्रताप आदि की विशेष भूमिका रही।