किसी भी छोटी से छोटी चुनौती को कभी छोटा न मानते हुए उसका डटकर सामना करें

कलेक्टर ने स्काउट गाइड शिविर को किया संबोधित

भिण्ड, 20 दिसम्बर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला भिण्ड द्वारा जिला स्तरीय द्वितीय सोपान स्काउट एवं गाइड जांच शिविर चौधरी दिलीप सिंह लॉ कॉलेज भिण्ड में 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें सोमवार को शिविर समापन की पूर्व संध्या स्काउटिंग कैम्प फायर में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस सम्मिलित हुए। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन, शिविर के संरक्षक रूम में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर भिण्ड हर भवन सिंह तोमर उपस्थित रहे। जिसमें जिले की 23 शासकीय स्कूल के एक सैकड़ा से अधिक स्काउट गाइड ने भाग लिया। शिविर में स्काउट गाइड को प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसके उपरांत परीक्षा भी कराई गई, जांच में जो बच्चे सफल हुए उनको द्वितीय सोपान का प्रमाण पत्र जिला द्वारा दिया जाएगा। शिविर का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला संगठन आयुक्त स्काउट अतिबल सिंह ने किया। शिविर में 115 स्काउट गाइड और यूनिट लीडर ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।
शिविर के द्वारा प्रतिभागियों को एक विशेष प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए। जिसमें आपदा प्रबंधन के तहत बिना बर्तन के भोजन बनाना, प्राथमिक चिकित्सा अनुमान लगाना और मार्च पास्ट अनुशासन, तंबू लगाना, तंबू खोलना और फोल्ड करना एवं कम से कम सीमित संसाधनों में जीवन यापन करने की कला आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर समाप्ति की पूर्व संध्या पर ग्राण्ड केम्प फायर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि स्काउट गाइड को स्वावलंबी बनने के लिए स्काउटिंग के इस खेल के माध्यम से अपने जीवन में और निखार लाने के लिए प्रयत्नशील रहें, सही दिशा के मार्ग पर काम करें, किसी भी छोटी से छोटी चुनौती को कभी छोटा न मानते हुए उसका डटकर सामना करें। उन्होंने जिले की स्काउटिंग की गतिविधि हर विद्यालय तक पहुंचे इसलिए सभी जिले के पदाधिकारियों को निर्देशित किया। विशेष अतिथि जिपं सीईओ जेके जैन ने बच्चों को स्काउटिंग के माध्यम से राष्ट्रपति अवार्ड तक पहुंचने के लिए अपने शिक्षक व स्काउट मास्टर के मार्गदर्शन में काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन तोमर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन ब्लॉक स्काउट कमिश्नर गोहद नरेन्द्र सिंह तोमर, बीआरसी भिण्ड रामबिहारी शर्मा, शिक्षक संघ भिण्ड के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भदौरिया तथा शिक्षा विभाग संबंधित प्राचार्य एमके तायल उपस्थित रहे। प्रशिक्षक एवं परीक्षक के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भिण्ड सतीश कुमार शर्मा, शा. बालक उमावि गोरमी से महेश कुमार कनेरिया, श्रीमती अनुभव यादव, श्रीमती रिशमा भदौरिया, श्रीमती रामजानकी, उमाशंकर शाक्य, अमर सिंह विमल, उमेश सिंह राजपूत, सत्यनारायण चतुर्वेदी, सर्विस रोवर देवेन्द्र सिंह यादव, विशाल शर्मा ने अपना समय देकर शिविर को सफल बनाया।