सेल्फ डिफेंस सीखना स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनो दृष्टि से महत्वपूर्ण : भूपेन्द्र
शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक की रासेयो इकाई शिविर का चतुर्थ दिवस
भिण्ड, 20 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दौरान परियोजना सत्र में चौथे इिन गायत्री डीएड कॉलेज से शास्त्री नगर बी ब्लॉक होते हुए लस्कर रोड, सुभाष तिराहा, बस स्टेण्ड से वापस गांधी नगर होते हुए शिविर स्थल तक कोविड टीकाकरण जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें छात्र कोविड टीकाकरण के संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों को दोनो टीके लगवाने के बाद बूस्टर डोज लगवाने की प्रेरणा दे रहे थे। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. वरुण शर्मा, अमुक तिवारी एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बौद्धिक सत्र में जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि रामचरितमानस विश्व का ऐसा अनूठा ग्रंथ है, जिसमें सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान दिया गया है। नैतिक शिक्षा और सामाजिक समरसता रामराज्य में सर्वत्र देखी जा सकती है। आदर्श आचरण संहिता के रूप में इसे व्यक्तित्व विकास की कुंजी कहा जा सकता है।
कोच एवं व्यवसायिक शिक्षक भूपेन्द्र सिंह ने शारीरिक शिक्षा और सेल्फ डिफेंस पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अगर हम फिट हैं तो हिट हैं। हमे सेल्फ डिफेंस के गुर सीखना चाहिए। यह हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्म सुरक्षा दोनो के लिए महत्वपूर्ण है। शिविर प्रभारी डॉ. गुर्जर ने बताया कि यह व्यक्तित्व विकास सह नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर है, जिसमें शिविरार्थी जीवनोपयोगी शिक्षाएं एवं विभिन्न विधाएं अनुभव के द्वारा सीखते है। समाज से जुड़कर श्रमदान और सेवा कार्यों से उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम में सुदामा श्रीवास स्वप्निल, संजयदत्त शर्मा, प्रियंका शाक्य, मोहिनी शर्मा, ओमवीर, सोनू बघेल, अभिनव, नितिन, अभिमन्यु, हरेन्द्र गौतम, हर्षित यादव, तेजराज सिंह, सरस्वती अभिषेक, शिवम, दिग्विजय आदि छात्र मौजूद थे।







