मार्केटिंग सोसाइटी पर खाद के लिए कवायद कर रहे हैं किसान

भिण्ड, 20 दिसम्बर। जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान है, आज सीजन आफ की ओर चल रहा है, मगर खाद के लिए किसानों को आज भी लाइन में खड़े होकर खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सितंबर अक्टूबर माह की गर्मी में भी किसानों को लाइन में खड़े होकर खाद के लिए परेशान होना पड़ा और अब सीजन के अंतिम पड़ाव पर भी सर्दी में किसानों को सुबह से शाम तक लाइन में खड़े होकर खाद हासिल करने के लिए दिन भर कवायद करना पड़ रही है। खाद के लिए जिले का अन्नदाता किसान लाइन में लगते लगते इतना टूट गया है कि सरकार के लोक लुभावन वादे और घोषणा अधिकारियों के आश्वासन किसानों का गुस्सा बढ़ाने के सिवाय और कुछ नहीं कर रहा। मेहगांव मार्केटिंग सोसायटी परिसर में लाइन में लगे किसान जिसमें आकाश दुवे मोरोली, प्रवीण शर्मा खोखीपुरा, सतीश शर्मा खोखीपुरा, लोकेन्द्रसिंह भदौरिया बरहद, विजय लहारिया बरहद आदि ने बताया कि खाद पाने के लिए उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।