भिण्ड, 20 दिसम्बर। विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक आरपी अहिरवार के आकस्मिक निधन पर मोहर सिंह पारसिया की अध्यक्षता में सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय गोहद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित शिक्षकों ने अपने प्रिय साथी की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
श्रृद्धांजलि सभा को सचिन कांकर, आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र भिलवार, सत्यवान सिंह गुर्जर, समीर खान, विजय शर्मा, महेश शर्मा ने संबोधित किया और अपने साथ बिताए हुए पलों से अवगत कराया। संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने संचालन करते हुए बताया कि आरपी अहिरवार (शिक्षक) रूढि़वादिता, पाखण्डवाद से दूर वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले कलमकार, कर्तव्य परायण शिक्षक थे। उन्होंने गोहद तहसील में शिक्षा एवं शिक्षक हित में अब्बल रहे। उनका आसामायिक निधन होने से शिक्षा जगत की क्षति हुई जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।आभार प्रदर्शन विनय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सतीश पाराशर, राजेश माहौर, गिरिजा श्रीवास्तव, सुरेश कुमार लोहिया, गिर्राज किशोर गुप्ता, सुबोध भदौरिया, सतेन्द्र जैन, लाखन सिंह कुशवाह, रामावतार पावक, घनश्याम रमन, कृष्णमुरारी शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।







