अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे : शर्मा

ग्राम बिरधन पुरा में प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित

भिण्ड, 20 दिसम्बर। श्रीमती भागवती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा मप्र जन अभियान परिषद जिला भिण्ड के सहयोग से भिण्ड विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम बिरधनपुरा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था सचिव शशिकांत शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार, नशा मुक्ति के अंतर्गत लोगों को जागरुक करने के निरंतर प्रयास किए जाएंगे और हर महीने बैठकें आयोजित कर अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक अजय ने कहा कि हमें नशे से बचाव के लिए युवाओं को जाग्रत करने की जरूरत है, ताकि वे इस गर्त में पडऩे से बच सकें। बताया कि ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य की विशेष समस्या है। इस पर प्रशासन से शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजे जाने की जरूरत है। इस पर ग्राम पंचायत सरपंच चुन्नीदेवी ने कहा कि हम सभी लोग मिल कर इस समस्या का समाधान करेंगे। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रजनी शर्मा, आशा कार्यकर्ता श्रीमती अनीता के अलावा गांव की किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं काफी संख्या में मौजूद रहीं।