घोड़े पर बिठाकर बैण्डबाजों के साथ थाना प्रभारी की हुई विदाई

गोहद के इतिहास में पहली बार किसी थाना प्रभारी की इस अंदाज में की विदाई

भिण्ड, 20 दिसम्बर। गोहद थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने क्षेत्र में अपने मिलनसार कार्य व्यवहार से विशेष पहचान बनाई। राजेश सतनकर का स्थानांतरण मिहोना थाना में हो जाने पर उनका विदाई कार्यक्रम रखा गया। थाना प्रभारी की कार्यशैली का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका विदाई कार्यक्रम दो दिन तक चला पहले दिन स्नेह भोज रखा गया, जिसमें नगर से सभी गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे, दूसरे दिन उनका विदाई कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
थाना प्रभारी राजेश सातनकर को घोड़े पर बिठाकर बैण्ड बाजे के साथ नगर वासियों ने अटल चौक तक थानाधिकारी का जुलूस निकाला। फूलों से सजी गाड़ी में बिठाकर थाना प्रभारी को विदा किया गया। नगर वासियों ने उनके बेहतर जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। एसडीओपी सौरभ कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी के साथ नगरवासी भी मौजूद रहे। गोहद के सात महीने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिससे उनकी छवि सुलझे, शांत, जनहितैषी और ईमानदार पुलिस अधिकारी की थी। उनके विदाई कार्यक्रम की सुनकर लोग थाने पहुंचे और जमकर बैण्डबाजों पर झूमे।
इस मौके पर एसआई ध्यानेन्द्र सिंह यादव, एसआई गुप्ता, एएसआई सुरेश मिश्रा, एचसीएम रामेशवर शर्मा, कुलदीप सिह, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र सिंह, मातवर सिंह, पदम, महिला आरक्षक पूनम, मनोज शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।